कन्नौज, जून 18 -- कन्नौज। छात्रा को घेर कर अश्लील हरकतें करने और जबरन फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल करने में दो लोगों को अदालत ने दोषी करार दिया है। कोर्ट दोनो आरोपियों को 3- 3 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही दोनो पर 10 - 10 हजार का जुर्माना भी लगाया है। शासकीय अधिवक्ता किशोर दोहरे ने बताया कि सौरिख थाना क्षेत्र में 28 अगस्त 2017 को कक्षा 11 की छात्रा कॉलेज जा रही थी। इस दौरान थाना क्षेत्र के गांव फूलनपुर निवासी अश्विनी पुत्र लखन एवं बाबू पुत्र राम सिंह ने उसे घेर लिया। दोनो ने जबरन उसके गले में हाथ डालकर फोटो खींच ली। इतना ही नहीं फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ रेप का प्रयास किया। विरोध करने पर आरोपियों ने छात्रा की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। मामले में छात्रा की मां ने आरोपितों के खिलाफ थाना सौर...