मुजफ्फर नगर, सितम्बर 14 -- पिछले दिनों से कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी नाबलिग छात्रा के साथ दूसरे संप्रदाय के युवक द्वारा की गई अश्लील हरकत के बाद से तनाव की स्थिति बनी हुई है। आरोपी पर कार्रवाई को लेकर पीडित पिता पिछले चार दिनों से दरोगा के चक्कर काट रहा है लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही है। मामले के निपटारे को लेकर लाखों के लेनदेन का आडियो भी वायरल हो रहा है। शनिवार को पीडित पिता ने एक बार फिर से दरोगा से आरोपी पर कार्रवाई की मांग को लेकर तहरीर दी है। एक गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि उसकी नाबलिग लडकी को पिछले दिनो से जानसठ रोड स्थित एक गांव निवासी युवक फोन पर काफी दिनों से परेशान कर रहा था। फोन पर चैटिंग के बारे में पिता को पता चला तो उसने क्षेत्रीय दरोगा को घटना की जानकारी दी। पीडित ने घटना की तहरीर दी जिस पर दरोगा ने कार्रवाई करने ...