बगहा, अगस्त 26 -- शनिचरी, एक संवाददाता। सातवीं एवं आठवीं कक्षा की छात्रा से अभद्रता व मारपीट करने के मामले में शनिचरी पुलिस ने दो शिक्षकों पर एफआईआर दर्ज की है। एक छात्रा की मां की लिखित आवेदन पर एफआईआर किया गया है। जिसमें सरकारी विद्यालय के शिक्षक वकील रिजवानी एवं लालबाबू प्रसाद को आरोपित किया गया है। इसकी जानकारी शनिचरी थानाध्यक्ष संध्या कुमारी ने मंगलवार को दी। उन्होंने बताया कि मामले मे आरोपी शिक्षक वकील रिजवानी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। वही दूसरा आरोपी लालबाबू प्रसाद घर छोड़कर फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। इधर इसी मामले में डीएम ने गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी को जांच करने का आदेश दिए थे। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद शिक्षक लालबाबू प्रसाद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दि...