आरा, अगस्त 18 -- कोईलवर, एक संवाददाता। कोईलवर प्रखंड के एक आवासीय विद्यालय के निदेशक की ओर से अपने ही विद्यालय की नाबालिग छात्रा के साथ अभद्रता किए जाने का मामला सामने आया है। उक्त मामले को ले परिजनों की ओर से सोमवार को विद्यालय पहुंच प्रबंधन के सामने हो-हंगामा किए जाने के बाद बीते दिनों की घटना का खुलासा हुआ। परिजनों की ओर से निदेशक पर छात्रा के साथ अभद्रता व मारपीट किए जाने का आरोप लगाया जा रहा था। बच्ची के साथ अभद्रता की घटना के मामले में परिवारवालों ने स्थानीय पुलिस को भी सूचना दी। सूचना पाकर आवासीय विद्यालय पहुंची पुलिस ने भी मामले में प्रबंधन से पूछताछ की। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि परिवारवालों द्वारा दी गई जानकारी को गंभीरता से लेते हुए प्रबंधन से पूछताछ की गई है, पर देर शाम तक परिवार वालों की ओर से लिखित शिकायत दर्ज नहीं की ...