गौरीगंज, सितम्बर 2 -- कमरौली। थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उनकी पुत्री कक्षा 10 की छात्रा है। बीते 28 अगस्त की शाम जब वह कोचिंग से घर लौट रही थी तो रास्ते में एक अज्ञात युवक बाइक से ओवरटेक करता रहा और सुनसान स्थान पर रुककर उनकी पुत्री से अभद्रता करने लगा। राहगीरों के आ जाने पर युवक वहां से भाग निकला। अगले दिन 29 अगस्त को छुट्टी के समय वही युवक फिर मिला और छात्रा को रोकने की कोशिश की। लेकिन विद्यालय प्रबंधक और अन्य लोग मौके पर पहुंच गए। उनकी पुत्री को परेशान करने वाले युवक की पहचान असफार पुत्र अकबाल अहमद निवासी ग्राम पुरे सुखचैन तिवारी सौना के रूप में हुई। एसओ मुकेश पटेल ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...