लखनऊ, अगस्त 11 -- ठाकुरगंज में जहां एक छात्रा ने फंदे से लटक कर जान दी, वहीं गोमतीनगर विस्तार में एक युवक का शव उसके घर में फांसी पर लटका मिला। ठाकुरगंज के मल्लाही टोला निवासी आकाश पाल ने बताया कि उसकी बहन अमीषा पाल (22) एमएससी में एडमिशन की तैयारी कर रही थी। सोमवार को अमीषा घर में अकेली थी। इसी बीच घर में दूधिया दूध देने के लिए आया तो घर का दरवाजा खुला हुआ था। वह अंदर गया तो अमीषा को आंगन में कुंडे के सहारे फंदे पर लटका देखा। आकाश ने अमीषा को फंदे से उतार कर ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। वहीं, गोमतीनगर विस्तार स्थित खरगापुर कौशलपुरी निवासी मनोज ने बताया कि उनका भतीजा सुमित कश्यप (24) खाने की टिफिन सप्लाई करता था। वह कुछ दिनों से डिप्रेशन में था। रक्षाबंधन में सुमित की मां अपनी बेटी के साथ बहराइच अपने म...