शामली, नवम्बर 14 -- शहर के सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्रा सलोनी ने माध्यमिक शिक्षा विभाग बाराबंकी द्वारा 10 नवंबर से 12 नवंबर तक ऑडिटोरियम राजकीय इंटर कॉलेज बाराबंकी में आयोजित 69वी प्रदेशीय कुराश प्रतियोगिता में अंडर-19 में स्वर्ण पदक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। बालिका का चयन अब एसजीएफआई के लिए हुआ। विद्यालय आने पर बालिका का भव्य स्वागत किया गया। विद्यालय की तीन छात्राओं पलक, मानवी, सलोनी ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। साथ ही विद्यालय में बाल दिवस समारोह का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार ने बालिकाओं को देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के विषय में अवगत कराते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य है। उन्हें प्यार शिक्षा और अच्छे संस्कार मिलने चाहिए। इस अवसर पर संजीव कुमार, संदीप कुमार, रवि ...