गाज़ियाबाद, अक्टूबर 31 -- गाजियाबाद। बेखौफ बदमाशों ने अलग-अलग थानाक्षेत्र में छात्र और बुजुर्ग समेत तीन लोगों से मोबाइल फोन छीन लिए। बुजुर्ग का मोबाइल छीनने के बाद बदमाशों ने खाते से रकम भी साफ कर दी। पुलिस का कहना है कि तीनों मामलों में केस दर्ज कर बदमाशों को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है। अजय कुमार गर्ग इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा कशिश यादव का कहना है कि वह कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल में रहती हैं। बीते 27 अक्तूबर की सुबह करीब साढ़े पांच बजे गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से ऑटो में सवार होकर जा रही थीं। स्टेशन से करीब सात सौ मीटर आगे बढ़ने पर दो युवक बाइक पर आए और अचानक उनका मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए। पीड़िता के अनुसार, घटना के बाद उन्होंने अपने नंबर पर कॉल करने की कोशिश की, लेकिन फोन स्विच ऑफ मिला। विजयनगर पुलिस ने छात्रा की शिकायत के आधार...