कौशाम्बी, अक्टूबर 26 -- मंझनपुर। जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बहला-फुसलाकर छात्रा समेत चार किशोरियों को अगवा कर लिया गया। खोजबीन के बाद भी सुराग नहीं लगने पर परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा कायम कर आरोपियों व किशोरियों की तलाश शुरू कर दी है। सैनी थाना क्षेत्र की एक महिला ने बताया कि उसकी 13 साल की बेटी कक्षा नौ की छात्रा है। 24 अक्तूबर को वह स्कूल जाने की बात कहकर घर से निकली थी। छुट्टी के बाद भी नहीं लौटी तो खोजबीन शुरू की गई। इस दौरान पता चला कि गांव का ही युवक झांसा देकर उसे अगवा कर ले गया है। बेटी साथ में 40 हजार रुपये और अपनी बड़ी बहन के गहने भी ले गई है। इसी तरह सरायअकिल थाना क्षेत्र की एक महिला ने बताया कि पड़ोसी गांव के युवक ने उसकी 17 साल की बेटी को प्रेम जाल में फंसा लिया था। 22 अक्तूबर की रात वह बहला-फुसल...