महाराजगंज, सितम्बर 24 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। मिशन शक्ति 5.0 के तहत बुधवार को कम्पोजिट विद्यालय सोनरा की आठ की छात्रा संजीवनी एक दिन की जिलाधिकारी बनी। इस दौरान उसने जिले भर से आए फरियादियों की शिकायत सुनी। संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। कलक्ट्रेट में एक दिन की जिलाधिकारी बनी संजीवनी ने बुद्धेश कुमार पाण्डेय, मालती देवी नरसिंह नारायण, घूरहू, लालजी और बृज प्रवास पाण्डेय की समस्या को सुना। इनमें राजस्व, विकास, बीएलओ ड्यूटी और मुख्यमंत्री आवास से जुड़े मामले प्रमुख रहे। इसके अलावा 12 अन्य शिकायतों पर भी सुनवाई की गई। इस बीच कोतवाली क्षेत्र के फूलवरिया निवासी गौतम कुमार ने लिखित शिकायत में बताया कि गौनरिया-फूलवरिया मार्ग पर चुनाव को लेकर कुछ लोगों ने उसे मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। संजीवनी ने इस मामले को गं...