गिरडीह, अक्टूबर 29 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। महेशमुंडा जंगल से ग्रामीणों द्वारा धरे गए नाबालिग जोड़े के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। इस मामले में नाबालिग लड़की के परिजनों द्वारा बेंगाबाद थाना में दिए गए आवेदन के आधार पर थाना कांड संख्या 169/2025 के तहत पोक्सो एक्ट का केस दर्ज कर लिया गया है और इस मामले के आरोपी विवेक कुमार गोस्वामी को गिरिडीह न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। आरोपी देवघर जिला के देवीपुर थाना क्षेत्र के बंसवरिया गांव का रहनेवाला है जबकि नाबालिग लड़की को मेडिकल जांच के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेजा गया है। नाबालिग इंटर की छात्रा है और वह बेंगाबाद थाना क्षेत्र की रहनेवाली है। छात्रा के परिजन द्वारा थाना में दिए गए आवेदन में उल्लेख किया गया है कि 27 दिसबंर के लगभग चार बजे शाम वह साइकिल रिपेयरिंग कराने घर से निकली थी। इस ब...