बस्ती, फरवरी 13 -- बस्ती। जिले के छावनी थानाक्षेत्र स्थित एक इंटर कॉलेज में पढ़ने जा रही हाईस्कूल की छात्रा के साथ उसी स्कूल के एक छात्र ने रास्ते में छेड़खानी की। विरोध करने पर अपशब्द कहा। छात्रा ने पहले स्कूल पहुंचकर छेड़खानी की शिकायत स्कूल में की। अध्यापकों ने छेड़खानी के आरोपी छात्र को फटकार लगाई। सूचना पाकर आरोपी छात्र के परिजन भी स्कूल पर पहुंच गए। इस दौरान आरोपी छात्र व परिजनों से स्कूल के अध्यापक व प्रधानाचार्य से ही वाद-विवाद हो गया। विधालय के प्रधानाचार्य ने छावनी पुलिस को तहरीर देकर छात्रा से छेड़खानी करने वाले छात्र को समझाने अपशब्द कहने व गोली मार देने की धमकी देने का आरोप लगाया है। इस मामले में पीड़ित छात्रा के पिता ने थाने पर तहरीर देकर बताया कि बेटी को प्रतिदिन स्कूल जाते समय रास्ते में रोककर छेड़खानी की शिकायत की है। आरो...