बिजनौर, अगस्त 30 -- एसबीडी कॉलेज में खेल दिवस पर कैरम, शतरंज एवं लूडो प्रतियोगिता संपन्न हुई। जिसमें छात्राओं शिक्षिकाओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़ कर भाग लिया। कैरम प्रतियोगिता में छात्रा वर्ग में इल्मा प्रथम, शिक्षिका वर्ग में सुषमा सिंह और डॉक्टर रेशू शुक्ला प्रथम रहे। शतरंज में छात्रा वर्ग में सर्वज्ञ एवं शिक्षिका वर्ग में पारुल प्रथम रहे। लूडो छात्रा वर्ग में रितिका शर्मा तथा शिक्षिका वर्ग में डॉक्टर ललित शर्मा डॉक्टर नीलम पाल प्रथम रहीं। प्राचार्या डॉक्टर पूनम चौहान ने छात्राओं को खेल का महत्व बताया कि खेलों से शारीरिक मानसिक विकास होता है। खेलों को खेल और मनोरंजन की भावना से खेलना चाहिए। प्रबंधिका रेनू गोयल ने सभी को पुरस्कार वितरित किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...