कुशीनगर, अक्टूबर 10 -- कुशीनगर। तरयासुजान थाना क्षेत्र के एक गांव की कक्षा नौ की छात्रा लापता है। उसके भाई ने थाने में तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराई है। जवहीं मठचुलाही निवासी जयप्रकाश कुशवाहा ने तरयासुजान थाने की पुलिस को दिए तहरीर में बताया है कि बीते शनिवार को दोपहर करीब एक बजे से उनकी बहन का कहीं पता नहीं चल रहा है। काफी खोजबीन करने के बाद कहीं पता नहीं चल सका। वह कक्षा नौ की छात्रा है। हमें बहन के साथ कोई अनहोनी न हो जाए, इसे लेकर परेशान हूं। तरयासुजान थाना प्रभारी धनवीर सिंह ने बताया कि किशोरी के भाई की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...