नोएडा, अक्टूबर 2 -- ग्रेटर नोएडा। फादर एग्नेल स्कूल की छात्रा राशि चौधरी का अंडर-14 राष्ट्रीय बास्केटबॉल टीम में चयन हुआ है। वह चार से 11 अक्तूबर तक देहरादून में होने वाली 50वीं सब जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप 2025 में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी। राशि की इस उपलब्धि से जिले में खुशी की लहर है। उन्होंने गौतमबुद्ध नगर का प्रतिनिधित्व करते हुए राज्य बास्केटबॉल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था। अब वह राष्ट्रीय टीम में चयनित हुई हैं। राशि दनकौर की रहने वाली है। उनके पिता नरेश चपरगढ़ और मां मधु का बेटी राशि की उपलब्धि के बाद खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा है। विद्यालय के प्रधानाचार्य जोजी जोसफ ने भी राशि को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...