मऊ, सितम्बर 27 -- दोहरीघाट(मऊ),हिन्दुस्तान संवाद। कस्बा स्थित कम्पोजिट विद्यालय की छात्राओं को शनिवार को मिशन शक्ति के तहत दोहरीघाट थाने का भ्रमण कराया गया। इस दौरान विद्यालय की कक्षा सात की छात्रा राजनंदनी साहनी को एक दिन के लिए थाना प्रभारी बनाया गया। छात्रा ने कार्यभार संभालते ही लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान का आश्वासन दिया। साथ ही महिलाओं को मामलों में तत्काल निस्तारण के आदेश मातहतों को देते हुए थाने पर महिला हेल्प डेस्क, डाक कार्यालय का आदि का निरीक्षण करते हुए रिकार्ड दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। राजनंदनी साहनी ने शनिवार की सुबह कार्यभार ग्रहण करने के बाद जनसुनवाई शुरू किया। सबसे पहले छात्राओं की समस्याओं को सुना। छात्राओं की समस्याओं को तत्काल निस्तारण करने के लिए संबंधित को निर्देशित किया। छात्रा राजनंदनी साहनी ने कहा कि...