बिहारशरीफ, जून 8 -- छात्रा बरामद, प्रेमी को पुलिस ने किया गिरफ्तार शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। चेवाड़ा थाने की पुलिस ने पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र में छापेमारी कर एक घर से भगाई गई छात्रा को बरामद कर लिया है। साथ ही प्रेमी को भी गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष देव कुमार ने बताया कि छात्रा बिहारशरीफ के रहने वाले प्रेमी मो अली के साथ फरार हो गई थी। फेसबुक के माध्यम से दोनों में जान पहचान हुई थी। प्यार होने पर दोनों घर से फरार होकर पटना में रह रहे थे। छात्रा के मोबाइल लोकेशन पर पुलिस ने दोनों को धर दबोचा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...