गोंडा, सितम्बर 27 -- खरगूपुर, संवाददाता। नवरात्रि पर्व पर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वाभिमान के लिए चलाये जा रहे मिशन शक्ति के अंतर्गत माध्यमिक विद्यालय में छात्रा को प्रधानाचार्य बनाया गया।देवरिया के बीबीएस इण्टर कॉलेज की छात्रा मुस्कान शुक्ला को एक दिन के लिए प्रधानाचार्य नियुक्त करके कार्यभार ग्रहण कराया गया। विद्यालय के प्रबंधक कैप्टन कवीन्द्र सिंह ने बताया कि नवनियुक्त प्रधानाचार्य के निर्देश पर सभी कक्षाओं में भी पूरा दिन छात्राओं को ही कक्षाध्यापक बनाकर पठन पाठन कराया गया। इस दौरान प्रधानचार्य रोहित तिवारी सहित अन्य अध्यापक अलग कक्ष में बैठे रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...