पीलीभीत, जनवरी 31 -- मिशन शक्ति फेज पांच कार्यक्रम के अंतर्गत कम्पोजिट विद्यालय चुर्रासकतपुर बीसलपुर की कक्षा 7 की छात्रा रश्मि को एक दिन की खण्ड शिक्षा अधिकारी बनाया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी बनी छात्र रश्मि ने बीआरसी परिसर में स्थित बीआरसी कार्यालय एवं परिषदीय विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उसने पटल सहायकों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं से वार्तालाप की और उनकी समस्याओं को सुनकर निराकरण का आश्वासन दिया। खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ हर्षित शर्मा ने कहा कि छात्राएं ऐसे कार्यक्रमो से प्रेरणा लेकर मन लगाकर पढ़ें ताकि वो अधिकारी बन सकें। इस अवसर पर वरिष्ठ एआरपी मुईन अहमद खाँ, मृदुला गंगवार, दीपांशु सक्सेना, गोपाल, मनोज कुमार धनञ्जय, हरिओम, अवधेश कुमार आदि अध्यापक एवं पटल सहायक उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...