मथुरा, सितम्बर 27 -- मथुरा। मिशन शक्ति अभियान के तहत बालिकाओं को प्रोत्साहित करने के लिए अनोखे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। शुक्रवार को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्रा प्रियंका को एक दिन का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बनाया गया। उनके द्वारा एक सरकारी आदेश पर हस्ताक्षर भी किए गए। एक दिन की बीएसए बनकर प्रियंका स्कूल से निकलकर कार्यालय पहुंचीं। उन्होंने अधिकारियों से कार्य की जानकारी लेकर कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने दशहरा के अवकाश से संबंधित आदेश पर हस्ताक्षर भी किए। छात्रा के आत्मविश्वास से सभी प्रभावित हुए। बीएसए रतन कीर्ति ने बताया कि इस तरह के आयोजनों से छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ता है। उनके नेतृत्व करने की क्षमता में भी इजाफा होता है। वहीं इसी क्रम में ब्रज इंटर कालेज में कक्षा 10 वीं की छात्रा नंदनी को एक दिन का प्रधानाचा...