पीलीभीत, जुलाई 21 -- मझोला, संवाददाता। एसके पब्लिक स्कूल की छात्रा प्रिया राणा ने सीयूईटी परीक्षा में 94 प्रतिशत अंक लाकर देश के सर्वश्रेष्ठ श्री राम कॉमर्स कॉलेज दिल्ली में प्रवेश पाकर माता-पिता, विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया। विद्यालय के प्रबंधक जगजीत सिंह, प्रशासनिक अधिकारी राजेन्द्र सिंह, प्रधानाचार्य मोहन चन्द्र तिवारी और विद्यालय के समस्त शिक्षकों ने छात्रा प्रिया राणा को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। एसके पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने इस वर्ष एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। विद्यालय के कई छात्रों ने देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय, जामिया मिलिया इस्लामिया और श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (दिल्ली विश्वविद्यालय) में प्रवेश प्राप्त कर मझोला क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है।

हिंदी हिन्दुस्त...