मऊ, सितम्बर 25 -- दोहरीघाट (मऊ)। मिशन शक्ति फेज-5 के तहत दोहरीघाट कस्बा स्थित कम्पोजिट विद्यालय के कक्षा आठवीं की छात्रा पायल गुप्ता को एक दिन के लिए एसबीआई बैंक का शाखा प्रबंधक बनी। छात्रा पायल गुप्ता ने शाखा प्रबंधक का कार्यभार संभाल एक उपभोक्ता का खाता खोलने और कई शिकायतों का तुरंत निस्तारण कराया। वहीं बैंक अधिकारियों ने छात्रा का पूरा सहयोग किया और काम काज का तरीका भी समझाया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय के निर्देश पर परिषदीय विद्यालयों की छात्राओं को कभी थानाध्यक्ष, प्रधानाध्यापक तो बैंक प्रबंधक बनाया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को कस्बा स्थित कम्पोजिट विद्यालय की छात्रा पायल गुप्ता को भारतीय स्टेट बैंक का शाखा प्रबंधक बनाया गया। छात्रा ने जैसे ही कार्यभार संभाला शिकायतकर्ताओं की भरमार लग गई। सभी शिकायतों को छात...