बुलंदशहर, अगस्त 8 -- नगर क्षेत्र में एक युवक पर छात्रा को प्रेमजाल में फंसाकर उसके उत्पीड़न का आरोप लगा है। आरोप है कि आरोपी युवक ने साथियों संग छात्रा को गाजियाबाद ले जाकर कागजातों पर उसके हस्ताक्षर करा लिए। पीड़ित परिजनों को मैसेज कर छात्रा के फोटो वायरल करने, भाई की हत्या कर देने और छात्रा पर तेजाब फेंकने की धमकी देते हुए दो लाख रुपये की डिमांड की जा रही है। नगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली में भूड़ चौराहा स्थित एक कालोनी निवासी पीड़िता महिला ने एसएसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें पीड़िता ने बताया कि उसकी पुत्री बीकॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा है। करीब दो साल पहले जब उनकी पुत्री एक स्कूल में इंटरमीडिएट में पढ़ती थी। आरोप है कि उसी दौरान स्कूल जाते वक्त गांव चावली निवासी आरोपी जितेंद्र उर्फ जिम्मी ने ...