औरंगाबाद, जुलाई 16 -- रफीगंज, संवाद सूत्र। रफीगंज शहर के नसरुल मियां मोड़ पर सोमवार को एक छात्रा पर गोलीबारी की घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी चरकुपा निवासी अली रज्जा को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से एक देसी कट्टा, एक खोखा और एक बाइक बरामद हुई है। थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि दो नाबालिगों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और अन्य संदिग्धों की तलाश में छापेमारी जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...