गाज़ियाबाद, नवम्बर 4 -- लोनी। लोनी थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी कक्षा 12 की छात्रा के परिजनों ने क्षेत्र में रहने वाले युवक के खिलाफ सोशल मीडिया पर अशोभनीय टिप्पणी करने के आरोप लगाए है। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर पुलिस ने पीड़िता के परिजन की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की है। लोनी थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने वाली महिला ने पुलिस आयुक्त को दी शिकायत में बताया कि उसकी पुत्री कक्षा 12 वीं की छात्रा है। आरोप है कि लक्ष्मी गार्डन कॉलोनी निवासी युवक ललित ने 16 जून को सोशल मीडिया पर पुत्री के खिलाफ आपत्तिजनक और अशोभनीय टिप्पणी की थी। उन्होंने बताया कि युवक ने सोशल मीडिया पर पुत्री द्वारा दूसरे धर्म के युवक के साथ विवाह किए जाने की झूठी अफवाह फैलाई है। उन्हें मामले की जानकारी रिश्तेदारों ने फोन करके दी। पुत्री को मामले की जानकारी मिली तो वह त...