गोरखपुर, नवम्बर 1 -- गुलरिहा, हिन्दुस्तान संवाद। गुलरिहा इलाके में हाईस्कूल की छात्रा को अपने स्कूल के बस चालक से ही प्रेम हो गया। दोनों ने गुरुवार की रात में एक मंदिर में शादी की और रात में ही किसी समय पहले जहर खाया और फिर हाथ की नस काटकर जान देने की कोशिश की। सड़क के किनारे अचेत हाल में मिले प्रेमी युगल को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जाता है कि दोनों ने शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि आपका अपना अखबार 'हिन्दुस्तान' नहीं करता है। जानकारी के मुताबिक, जंगल एकला नंबर दो स्थित एक स्कूल की कक्षा दसवीं की छात्रा का उसी स्कूल में बस चलाने वाले ड्राइवर से प्रेम संबंध था। दोनों पिछले दो वर्षों से एक-दूसरे के संपर्क में थे। हाल ही में युवक की ...