कुशीनगर, जून 22 -- कुशीनगर। सेवरही थाना क्षेत्र की एक छात्रा ने शिक्षक पर छेडख़ानी का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है। इसे लेकर पुलिस ने आरोपी शिक्षक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। क्षेत्र के एक कॉलेज की छात्रा ने शिक्षक पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। मामला प्रकाश में आने के बाद सेवरही पुलिस जांच में जुट गयी है। इस संबंध में थानाध्यक्ष सेवरही धीरेंद्र कुमार राय का कहना है कि आरोपी को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। पीड़ित पक्ष की ओर से अभी तक कोई लिखित तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...