गिरडीह, अक्टूबर 14 -- बिरनी, प्रतिनिधि। प्रखण्ड के बिरनी थाना क्षेत्र में एक गांव की नाबालिग छात्रा ने अपने ही सरकारी मध्य विद्यालय के शिक्षक पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। मामले को लेकर पीड़ित छात्रा के पिता ने सोमवार को बिरनी थाना में लिखित आवेदन देकर आरोपित शिक्षक पर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित छात्रा ने बताया कि शिक्षक मो. इजहार आलम उनके साथ जोर जबर्दस्ती कर रहा था। तभी विद्यालय की अन्य छात्राओं ने उसे देख लिया। जिसके बाद पीड़िता एवं अन्य छात्रों ने विद्यालय की महिला शिक्षक से मामले की शिकायत की। जिसके बाद महिला शिक्षक ने प्रधानाचार्य से शिकायत करने को कहा परन्तु प्रधानाचार्य ने शिक्षिका एवं छात्राओं को दबाव देते हुए वहीं समझा बुझा कर मामला खत्म कर दिया। सोमवार को पीड़िता ने विद्यालय जाने से इंकार कर दी। जब उसकी मां ने स्कूल नहीं जा...