बुलंदशहर, सितम्बर 24 -- थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी छात्रा ने चचेरे भाई पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए विद्यालय जाना बंद कर दिया। कई दिनों तक छात्रा के परेशान रहने पर परिजनों को घटना की जानकारी हुई। पिता का आरोप है कि भाई द्वारा विरोध करने पर गोली मारने की धमकी दी। पिता की तहरीर पर पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर लिया है। पीड़ित छात्रा के पिता ने तहरीर दी है कि एक माह से पड़ोस के दो युवक ( चचेरे भाई) उनकी पुत्री को स्कूल से आते जाते वक्त अश्लील कमेंट करते हुए अमर्यादित कृत्य करते है। एक सप्ताह पूर्व उनके पुत्र से भी बेटी को लेकर अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया। जिसके कारण मेरी पुत्री ने एक सप्ताह से डिप्रेशन में आकर स्कूल जाना छोड़ दिया। आरोपियों के पिता से शिकायत करने पर उन्होंने भी भुगत लेने की धमकी दी। पुत्र को भी स्कूल के रास्ते पर जान से...