मेरठ, सितम्बर 8 -- वरिष्ठ संवाददाता। जनपद मेरठ में राछौती स्थित एक इंटर कॉलेज की छात्रा द्वारा मानसिक उत्पीड़न की शिकायत पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने संज्ञान लिया है। प्रकरण ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से दर्ज कराया गया था। शिकायत में छात्रा के साथ विद्यालय के एक शिक्षक द्वारा अभद्र व्यवहार और दबाव बनाए जाने का आरोप लगाया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने इस मामले को गंभीर मानते हुए संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य से तीन दिन के भीतर रिपोर्ट मांगी है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि समय पर रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की गई तो इसे शिक्षकीय दायित्वों की लापरवाही मानते हुए विभागीय कार्यवाही की जाएगी। आदेश में यह भी उल्लेख किया गया है कि विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षकों का आचरण आदर्श एवं अनुकरणीय होना चाहिए। किसी भी प्रकार की शिकायत विभागीय स्तर ...