कोडरमा, दिसम्बर 29 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि । कोडरमा जिले के तिलैया थाना क्षेत्र की रहनेवाली एक छात्रा ने रविवार की रात फांसी लगाकर जान दे दी। परिजनों का कहना है कि, उसके मोबाइल फोन के व्हाटसएप मैसेज से किसी लड़के द्वारा ब्लैकमेलिंग के साक्ष्य मिले हैं। यह वाक्या शहर के तिलैया थाना क्षेत्र के गांधी स्कूल रोड में हुआ। छात्रा की पहचान 18 साल की नेहा कुमारी के रूप में हुई है। वह सकलदेव यादव की बेटी थी। सकलदेव यादव अपने परिजनों से अलग रहते हैं। परिजनों के अनुसार, नेहा आरएलएसवाई कॉलेज में 12वीं की छात्रा थी। घटना के बारे में जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि घटना के समय ने नेहा घर में अकेली थी। जब देर रात उसकी मां और मामा घर आये तो मामले की जानकारी हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...