लखनऊ, अक्टूबर 7 -- काकोरी, संवाददाता। काकोरी इलाके की एक छात्रा ने युवक पर दुष्कर्म व उसके परिजनों ने मारपीट कर रेलवे लाइन पर फेंकने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। काकोरी इलाके की 11वीं कक्षा की छात्रा ने पुलिस को बताया कि उसका सुजीत यादव से प्रेम प्रसंग चल रहा था। 18 जुलाई को सुजीत उसे बहला फुसला कर नोएडा ले गया। वहां किराए के कमरे में रहने लगा। आरोप है कि वहां सुजीत ने उसके साथ दुष्कर्म किया। 4 अक्टूबर को पुलिस नोएडा से उसे काकोरी ले आई। यहां बयान दर्ज होने के बाद वह जा रही थी। आरोप है कि नौबस्ता रेलवे लाइन के पास सुजीत के पिता जितेंद्र, भाई मनीष व सतीश, मां और दो अज्ञात लोगों ने उसे पकड़ लिया। उसकी जमकर पिटाई के बाद रेलवे लाइन पर यह कहते हुए फेंक दिया, कि ट्रेन आने पर कट जाएगी। इस बीच उधर से गुजर रहे लोगो...