पीलीभीत, मई 3 -- टहलने निकली छात्रा ने तीन युवकों पर दुपट्टा खींचकर घायल कर देने और जबरन जहर पिला देने का आरोप लगाया है। छात्रा का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। छात्रा शहर में किराए के कमरे में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना जहानाबाद क्षेत्र के गांव हंडा निवासी रीना गंगवार ने सुनगढ़ी थाने में तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के नौगवां पकड़िया में स्थित एक घर में किराए के कमरा लेकर रह रही है। गुरुवार को सुबह करीब साढ़े चार बजे वह टहलने के लिए निकली थी। सेलीब्रेशन लान के पास तीन लोगों ने उसकी पीछा करना शुरू कर दिया। जिससे वह घबराकर भागी परन्तु उनमें से एक व्यक्ति ने उसका दुपट्टा पकड़कर ख...