मिर्जापुर, मार्च 6 -- मिर्जापुर,संवाददाता। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बुधवार को मड़िहान स्थित कंपोजिट स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान दो अनुदेशक अनुपस्थित रहे। अनुपस्थित दोनों अनुदेशकों के नवीनीकरण पर रोक लगाने के निर्देश बीएसए को दिए। साथ ही स्कूल के सहायक अध्यापक कुलदीप सोनी को एआरपी और सहचर के डायट से संबंद्ध किए जाने पर डीएम बच्चों के पठन-पाठन प्रभावित होनेपर चिंता जाहिर करते हुए जिला बेसिक शिक्षाधिकारी अनिल कुमार वर्मा को एआरपी को इसी विद्यालय से अटैच करने के निर्देश दिए। ताकि नौनिहालों की पढ़ाई प्रभावित न होने पाए। यही नहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक कक्ष के बगल वाले कमरे में टूटी-फूटी फर्नीचर भरे होने पर भी नाराजगी प्रकट करते हुए कमरे को खाली करवा कर उसकी साफ-सफाई करवा कर कमरे में क्लास संचालित करव...