देवरिया, सितम्बर 13 -- रुद्रपुर, हिन्दुस्तान संवाद। किसी बात को लेकर परेशान एक छात्रा ने स्कूल से लौटते समय साइकिल खड़ा कर मझना नाले में छलांग लगा दी। यह देख एक युवक छात्रा की जान बचाने को नाले में कूद पड़ा और काफी मशक्कत के बाद छात्रों को बाहर निकाल कर उसकी जान बचाई। उधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रा को समझा-बुझाकर घर भेज दिया। जबकि जान बचाने वाले युवक का पुलिस ने सम्मान किया। रुद्रपुर कोतवाली के रामलक्षन रामनगर स्थित श्रीराम प्रकाश मल्ल इंटर कालेज में एक छात्रा इंटर में पढ़ती है। बताया जा रहा है कि दोपहर को किसी कार्यवश उसके पिता ने उसे स्कूल से घर बुला लिया। उसे बुलाने के लिए बाइक से भाई गया था। छात्रा घर के लिए साइकिल से आगे-आगे तो भाई पीछे-पीछे चल रहा था। अभी छात्रा करिहवा स्थित मझना नाले पुल पर पहुंची, इस बीच साइकिल व बैग रख कर पु...