अलीगढ़, सितम्बर 24 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) की छात्रा द्वारा दवा की ओवरडोज लेने के मामले में दूसरे दिन भी छात्रा की ओर से कोई शिकायत नहीं दी गई। दूसरी तरफ जिस सीनियर छात्र पर आरोप लगाए गए थे, उसके प्रार्थना पत्र पर भी पुलिस ने जांच की। सीसीटीवी कैमरे खंगाले। आसपास के छात्रों से भी बातचीत कीं, मगर मारपीट की बात सामने नहीं आई है। इसीलिए पुलिस के स्तर से दोनों मामलों में कार्रवाई नहीं की जा रही है। दिल्ली के शाहीनबाग निवासी एएमयू की एक छात्रा ने शनिवार को दवा की ओवरडोज ले ली थी। हालत बिगड़ने पर उसे जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। वहां से परिजन दिल्ली ले गए। इसी बीच इंस्टाग्राम पर एक आईडी से पोस्ट वायरल हुआ, जिसमें एक सीनियर छात्र का फोटो डालकर उस पर छात्रा से दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए दावा किया क...