पीलीभीत, अगस्त 9 -- लिटिल मिलेनियम स्कूल में रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया। छात्रा रिद्धि गंगवार ने छात्र हादी मलिक की कलाई पर राखी बांधकर रक्षाबंधन के पवित्र बंधन को साकार किया। इस प्रतीकात्मक क्रिया ने बच्चों को रिश्तों की गरिमा और परस्पर सम्मान का महत्व समझाया। प्रधानाध्यापक प्रिया आनंद, कोऑर्डिनेटर निधि सक्सेना, कविता श्रीवास्तव उपस्थित रहीं। उन्होंने बच्चों को रक्षाबंधन के सांस्कृतिक और सामाजिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह पर्व केवल भाई-बहन के रिश्ते तक सीमित नहीं है, बल्कि यह समाज में प्रेम, सुरक्षा और एकता का संदेश भी देता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...