कौशाम्बी, नवम्बर 6 -- भरवारी, हिन्दुस्तान संवाद कोखराज थाना क्षेत्र के भटपुरवा गांव के समीप गुरुवार सुबह आठवीं की एक छात्रा ने चौरी-चौरा एक्सप्रेस के सामने कूद गई। इससे उसके चीथड़े उड़ गए। स्कूल आई कार्ड से पुलिस ने उसकी शिनाख्त की। खुदकुशी की वजह फिलहाल साफ नहीं हो सकी है। भटपुरवा गांव के समीप गुरुवार की सुबह करीब 9:30 बजे छात्रा ने रेलवे लाइन किनारे अपनी साइकिल खड़ी की। साइकिल के केरियल में बैग रखा। इसके बाद चौरी-चौरा एक्सप्रेस के आगे कूद गई। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। दुर्घटना देख आसपास रहे लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। सूचना के बाद पहुंची रेलवे व भरवारी चौकी पुलिस ने स्कूल बैग में रखे आई कार्ड से मृतका की पहचान निशा देवी पुत्री अदालती निवासी महमदपुर थाना कोखराज के रूप में की। वह जनहितकारी इंटरमीडिएट कॉलेज चाकवन में कक्षा आठ की छात्र...