संवाददाता, सितम्बर 15 -- यूपी के कानपुर के काकादेव में गर्ल्स हॉस्टल में सीएसजेएम विवि से बीएमआरआईटी की पढ़ाई कर रही फर्रुखाबाद की छात्रा पलक धर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा के रूम से न निकलने पर मेस संचालक ने अनहोनी की आशंका पर दरवाजा तोड़ा तो अंदर का नजारा देख उनके होश उड़ गए। शव फंदे से झूल रहा था। पुलिस ने फोरेंसिक टीम बुलाकर मामले की जांच कर साक्ष्यों का संकलन किया। चर्चा है कि डिप्रेशन में छात्रा ने सुसाइड किया है। घटना के वक्त छात्रा की रूममेट किसी काम से हॉस्टल के बाहर गई थी। अरधेंदु कुमार धर की 18 वर्षीय बेटी पलक धर सीएसजेएमयू से बैचलर ऑफ मेडिकल रेडियो इमेजिंग टेक्नोलॉजी प्रथम वर्ष की छात्रा थी। उसकी छोटी बहन दीप्ति भी बिठूर के एक संस्थान में पढ़ाई कर रही है। पलक रानीगंज स्थित सपा विधायक अमिताभ बाजपेई के एवी हॉस्टल की च...