सहारनपुर, मई 1 -- गंगोह (सहारनपुर) गंगोह थाना क्षेत्रांतर्गत कक्षा ग्यारह की एक छात्रा का सड़क पर चिपका पाकिस्तान का झंडा उठाने के प्रयास का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद हिन्दू संगठनों ने राष्ट्र विरोधी कृत्य बताकर हंगामा किया। स्कूल प्रबन्धन ने आनन फानन में छात्रा को स्कूल से निष्कासित कर दिया। बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले को लेकर हिन्दू व छात्र संगठन ने प्रदर्शन कर सड़क पर पाक का झंडा चिपकाया था। इसके कुछ देर बाद कक्षा ग्यारह की एक छात्रा पाकिस्तानी झंडे को बार बार सड़क से उतारने का प्रयास करती नजर आ रही है। हालांकि चिपका होने के कारण वह उसे उतारने में नाकामयाब रही। बाद में थक हारकर अपनी स्कूटी पर सवार होकर चली गई। छात्रा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे लेकर हिन्दूवादी संगठनों में रोष है...