गुड़गांव, अक्टूबर 29 -- गुरुग्राम। खेलो इंडिया की ओर से झज्जर में आयोजित अस्मिता किक बॉक्सिंग लीग 2025-26 में गुरुग्राम सियास्ते की छात्रा श्वेता सैनी ने दो पदक जीतकर नाम रोशन किया है। 60 किलोभार वर्ग में प्रथम लेकर संस्थान का नाम रोशन किया। सियास्ते की ओर से छात्रों को जीतकर बधाई देकर हौसला बढ़ाया गया। श्वेता पहले भी राष्ट्रीय स्तर पर कई प्रतियोगिताओं में भाग लेकर पदक जीत चुकी है। अस्मिता किक् बॉक्सिंग लीग 2025-26 लीग धीरज सिंह राजकीय महाविधालय बादली झज्जर में 27अक्तूबर को आयोजित की गई। यह लीग महिला खिलाड़ियों को प्रेरित और सशक्त करने के लिए खेलो इंडिया पहल के तहत आयोजित की गई थी। इसमें महिला खिलाड़ियों ने अपनी ताकत और कौशल का प्रदर्शन किया। गुरुग्राम शिक्षक शिक्षा में उन्नत अध्ययन के लिए राज्य संस्थान (सियास्ते) में बीए बीएड की तृतीय वर...