कन्नौज, अक्टूबर 17 -- कन्नौज। मिशन शक्ति 5.0 के तहत बेटियों को सशक्त बनाने और उनमें नेतृत्व क्षमता विकसित करने की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल की गई। सुशीला देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज की कक्षा 11 की छात्रा नित्या सिंह भदौरिया को एक दिन का सांकेतिक मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया। उन्होंने न केवल विकास भवन की कार्यप्रणाली को समझा, बल्कि अधिकारियों को दिशा-निर्देश देकर अपने प्रशासनिक कौशल का भी परिचय दिया। मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चौधरी की उपस्थिति में नित्या ने विकास भवन स्थित कार्यालय में बैठकर आमजन की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को उनका शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। नित्या ने कहा कि शासन की योजनाएं तभी प्रभावी होंगी जब अधिकारी जिम्मेदारी से कार्य करेंगे। इस दौरान छात्रा ने स्थापना अनुभाग, उपायुक्त स्वतः रोजगार कार्यालय, जिला पंचायत क...