पीलीभीत, नवम्बर 8 -- बेनहर गुरुकुल स्कूल की छात्रा तनिष्का राणा स्कूल गेम्स फेडरेशन आफ इँडिया की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में क्रिकेट टीम में शामिल होकर प्रतिभाग करेगी। यह प्रतियोगिता दिसंबर महीने में तेलंगाना में आयोजित की जाएगी। बेनहर गुरुकुल स्कूल टनकपुर रोड कैंपस की छात्रा मंसीरत कौर और तनिष्का राणा ने सीबीएसई नार्थ जोन-1 क्रिकेट टीम में अद्वितीय स्थान प्राप्त किया। खेल अध्यापक रमनदीप सिंह और गुरसेवक सिंह के निर्देशन में दोनों ही बालिकाओं ने क्रिकेट खेल की बारीकियों को सीखा। बालिकाओं की क्रिकेट खेल प्रतिभाग को देखते हुए प्रबंधक डॉ.परविंदर सिंह सैहमी ने क्रिकेट के अभ्यास के लिए अतिरिक्त कक्षा के माध्यम से क्रिकेट कोच रमनदीप सिंह ने दोनों बालिकाओं को क्रिकेट खेल की बारीकियां समझाई। दोनों ही बालिकाओं का नाथ जोन-1 में सर्वोत्तम प्रदर्शन र...