नोएडा, अगस्त 7 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (बीडीएस) की छात्रा ज्योति शर्मा की मौत के मामले में शारदा विश्वविद्यालय के नामजद प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। परिजनों ने गुरुवार को पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर मुकदमे में नामजद प्रोफेसर को गिरफ्तार करने की मांग की। पुलिस कमिश्नर ने जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया। शारदा विश्वविद्यालय के गर्ल्स हॉस्टल में 18 जुलाई की शाम गुरुग्राम की छात्रा ज्योति शर्मा ने पंखे से लटक कर खुदकुशी कर ली थी। छात्रा ज्योति के पिता रमेश जांगड़ा ने इस मामले में नॉलेज पार्क थाने में विश्वविद्यालय के छह नामजद प्रोफेसर और कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। पुलिस ने कार्रवाई कर दो प्रोफेसर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। परिवार के लोग गुरुवार को नोएडा सेक्टर-108 स्थित पुलिस कमिश्नर के क...