लखनऊ, सितम्बर 3 -- कोतवाली क्षेत्र की एक युवती को स्कूल से दूसरे समुदाय का युवक बाइक पर बैठाकर एक गैराज में ले गया। खबर पाकर पीछे से छात्रा के परिजन पहुंचे तो आरोपी भाग निकला। छात्रा के परिजनों ने युवक को पुल के पास पकड़ लिया तो उसने परिजनों के साथ मिलकर छात्रा के भाई व पिता की पिटाई कर दी। मामले को लेकर पीड़ित पक्ष भीड़ के साथ कोतवाली पहुंचे तो पुलिस के हाथपांव फूल गए। पुलिस ने मामले में फौरी कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। क्षेत्र की रहने वाली छात्रा अपनी तीन बहनों के साथ मोहनलालगंज क्षेत्र के एक निजी स्कूल में पढ़ती है। बुधवार सुबह वह बहनों के साथ स्कूल गई थी। इस बीच स्थानीय निवासी शीबू स्कूल के गेट से छात्रा को अपनी बाइक पर बैठाकर ले गया। अन्य बहनों ने देखा तो पिता को कॉल कर जानकारी दी। इसके बाद छा...