लखनऊ, मार्च 7 -- मुंबई के एक युवक ने यूपीएससी की तैयारी कर रही युवती से शादी का झांसा देकर हुसैनगंज स्थित एक होटल में तीन दिन दुष्कर्म किया। हुसनैगंज पुलिस मंगलवार को आरोपित को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया और लखनऊ ले आई है। इंस्पेक्टर हुसैनगंज राम कुमार गुप्ता के मुताबिक आरोपित मो. आसिफ और युवती सुलतानपुर के रहने वाले हैं। आसिफ मुम्बई कुर्ला ईस्ट में ऑनलाइन एजुकेशन कंपनी में नौकरी करता है। युवती लखनऊ में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रही है। पीड़िता ने 30 जनवरी को मुकदमा दर्ज कराया कि आसिफ ने शादी का झांसा देकर उसे फंसाया। कुछ दिन पूर्व वह आसिफ से मिलने मुंबई गई थी। इसके बाद आसिफ उसे छोड़ने लखनऊ आया था। हुसैनगंज इलाके में स्थित एक होटल में ले जाकर आसिफ ने उसके साथ तीन दिन दुराचार किया। फिर वह उसे छोड़कर भाग निकला। शादी का दबाव बनाने पर गाली-गलौज...