फिरोजाबाद, जुलाई 7 -- थाना रसूलपुर क्षेत्र से युवती व एक युवक कक्षा 9 की छात्रा को लेकर फरार हो गए। छात्रा अपने घर से नगदी-आभूषण भी ले गई है। किशोरी के पिता ने युवक और युवती के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। नसीरगंज गली नंबर 2 थाना नसीरपुर निवासी व्यक्ति के घर हाथरस की एक युवती आई थी। वह उसकी 15 वर्षीय पुत्री को बाजार घुमाने के बहाने ले गई। उसके बाद लौटकर नहीं आई। पिता ने बेटी की काफी तलाश की। उसका कोई सुराग नहीं लगा। किशोरी के पिता ने अमरीन पुत्री मकबूल अली निवासी सैपऊ, हाथरस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पिता का कहना है कि उसकी बेटी घर से 35 हजार रुपये व सोने की जंजीर, अंगूठी भी ले गयी है। किशोरी कक्षा 9 की छात्रा है। मोहल्ले के एक युवक ने बताया कि नगला बरी चौराहे के पास कार में दोनों लड़कियों को बैठे हुए देखा था। गाड़ी को जीतू य...