अंबेडकर नगर, अगस्त 7 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र में एक विशेष समुदाय के युवक द्वारा छात्रा को लालच देकर धर्मान्तरण कराने व स्वयं की पहचान छुपा कर यौन शोषण करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इतना ही नहीं छात्रा के दादा को भी पैसों का लालच देकर इस्लाम कबूल करने और किशोरी से निकाह कराने की पेशकश की गई। छात्रा के दादा ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए दादा ने बताया कि उनकी पौत्री जब कक्षा दस में पढ़ती थी। उसी दौरान फैज मोहम्मद पुत्र शाह मोहम्मद निवासी कटुई अपना नाम सुनील बता कर नाबालिग पौत्री को अपने झांसे में ले लिया और उसे मोबाइल देकर बातचीत करने लगा। इतना ही नहीं किशोरी को आरोपी युवक कपड़े देकर व बैंक खाते में पैसा भेजकर उसका यौन शोषण करता रहा। इतना ही नहीं फैज ने ...