संभल, सितम्बर 6 -- नखासा थाना क्षेत्र में कॉलेज आते-जाते समय दलित छात्रा को दूसरे समुदाय का एक छात्र परेशान करता था। परेशान होकर पीड़ित छात्रा ने परिजनों को पूरे मामले की जानकारी दी। परिजन छात्रा को लेकर थाने पहुंचे और आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई के लिए तहरीर दी। मामला दो समुदायों का होने के चलते पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी दलित छात्रा शहर के एक कॉलेज में पढ़ाई करती है। छात्रा को कॉलेज में पढ़ने वाले दूसरे समुदाय का छात्र रास्ते में आते-जाते परेशान कर रहा था। परेशान हो चुकी छात्रा ने परिजनों को मामले की जानकारी दी। परिजन गुरुवार शाम छात्रा को लेकर थाने पहुंचे और तहरीर दी, तहरीर के आधार पर तुरंत मुकदमा दर्ज किया। शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी सं...