जौनपुर, जनवरी 22 -- डोभी। चंदवक थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक ने अपनी 21 वर्ष की बहन को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए चंदवक थाने में तहरीर दिया। बताया कि बहन क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा है। दो जनवरी बुधवार को घर से सुबह दस बजे पढ़ने के लिए कॉलेज गई जो अभी तक नहीं आई। हम लोगों ने ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। पीड़ित ने बताया की उसकी एक लड़के से स्नैपचैट के माध्यम से बात होती थी। आरोपी युवक बहन को भगा ले गया। एसओ सत्यप्रकाश ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। घर में घुसकर पिटाई, तीन के खिलाफ केस नौपेड़वा। बक्शा थाना क्षेत्र के औंका गांव में मंगलवार की शाम छह बजे घर में घुसकर पिटाई करने के मामलें में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। गांव निवासी सर्वेश शर्मा ने पुलिस ...